CWG: Boxing में भारत ने बिखेरा जलवा, अमित और नीतू के बाद निखत ने लगाया गोल्डन पंच, मेंस ट्रिपल जंप में स्वर्ण-रजत दोनों मिले

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
CWG: Boxing में भारत ने बिखेरा जलवा, अमित और नीतू के बाद निखत ने लगाया गोल्डन पंच, मेंस ट्रिपल जंप में स्वर्ण-रजत दोनों मिले

BIRMINGHAM. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का जोरदार प्रदर्शन जारी है। गेम्स के 10वें दिन (7 अगस्त) भारत ने बॉक्सिंग में तीन गोल्ड मेडल जीते। निखत जरीन ने नॉर्दर्न आईलैंड की कार्ली मैकनॉल को 50 किलो वेट कैटेूगरी में 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। भारत की स्टार मुक्केबाज और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन निखत ने 6 अगस्त को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की बॉक्सर सवन्ना अल्फिया को 5-0 से हराया था। ये निखत का कॉमनवेल्थ में पहला गोल्ड मेडल है।





वहीं, रविवार यानी 7 अगस्त को ही नीतू घंघास (48 Kg) और अमित पंघाल ( 51 Kg) ने भी गोल्ड जीता। वहीं, मेंस ट्रिपल जंप इवेंट में भारत को गोल्ड और सिल्वर दोनों मिले। भारत के एल्डॉस पॉल ने 17.03 मीटर की छलांग के साथ गोल्ड जीता। भारत के ही अब्दुल्ला अबूबकर ने 17.02 मीटर की छलांग के साथ सिल्वर जीता। ये कॉमनवेल्थ इतिहास में पहला मौका है, जब भारत के दो खिलाड़ियों ने मेंस ट्रिपल जंप में गोल्ड और सिल्वर दोनों जीते।





भारत के मेडल विनर







  • 17 गोल्ड- मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश फोगाट, नवीन, भाविना (पैरा टेबल टेनिस), नीतू घंघस, अमित पंघाल, एल्डॉस पॉल, निखत जरीन।



  • 12 सिल्वर- संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबूबकर।


  • 19 ब्रॉन्ज- गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी।






  • 10 हजार मीटर रेस वॉक और जेवलिन थ्रो में भारत को मिला ब्रॉन्ज 





    पुरुषों की 10,000 मीटर रेस वॉक में संदीप ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने अपनी 38 मिनट 42 मिनट 33 सेकंड में रेस पूरी की। कनाडा के इवांस ने गोल्ड जीता। वहीं, अन्नू रानी ने महिलाओं के जेवलिन थ्रो में ब्रॉन्ज जीता। उनका सबसे बेहतरीन प्रयास 60 मीटर का था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की केल्सी ने 64 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड अपने नाम किया।





    महिला हॉकी : भारतीय टीम रोमांचक मैच जीती





    भारतीय महिला हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। कड़े मुकाबले में न्यूजीलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 2-1 से मात दी। निर्धारित समय में मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा। यह इन गेम्स में भारत का महिला हॉकी में पहला ब्रॉन्ज है। टीम ने अब तक एक गोल्ड (2002) और एक सिल्वर (2006) जीता था।





    बैडमिंटन : सिंधु और लक्ष्य सेन फाइनल में





    भारत की पीवी सिंधु फाइनल में पहुंच गई हैं। सिंधु ने विमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर की जिया मिन यो को 21-19, 21-17 से हराया। वहीं, बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर के जिया हेंग तेह को 21-10, 18-21, 21-16 के अंतर से हराया। उन्होंने भी फाइनल में जगह बना ली है। किदांबी श्रीकांत को हार का सामना करना पड़ा। मलेशिया के यंग ने उन्हें 13-21, 21-19, 21-10 के अंतर से हराया।



    भारत India प्रदर्शन Gold Medal Boxing गोल्ड मेडल बॉक्सिंग कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 Performance Commomwealth Games 2022 Medal Tally Neetu Ghanghas Amit Panghal Nikhat Zareen मेडल टैली नीतू घंघस अमित पंघाल निखत जरीन