MUMBAI: धोनी पर पाक के पूर्व कैप्टन के बयान से हंगामा बरपा, भारत के पूर्व कप्तान को कैचछोड़ू बता डाला

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
MUMBAI: धोनी पर पाक के पूर्व कैप्टन के बयान से हंगामा बरपा, भारत के पूर्व कप्तान को कैचछोड़ू बता डाला

MUMBAI/ISLAMABAD. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का शुमार दुनिया के सबसे महान कप्तानों में किया जाता है। धोनी विकेट के पीछे भी काफी सफल रहे और उनकी चपलता का आज भी कोई जवाब नहीं है। लेकिन अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रशीद लतीफ ने स्टंप के पीछे धोनी के स्किल के बारे में एक विवादास्पद दावा किया है।





धोनी का ड्रॉप परसेंट 21: लतीफ





रशीद लतीफ के अनुसार, विकेटकीपर के रूप में धोनी के आंकड़े बताते हैं कि उनका ड्रॉप प्रतिशत काफी ज्यादा है। लतीफ ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा, 'धोनी एक बल्लेबाज-विकेटकीपर थे। जाहिर है धोनी बहुत बड़ा नाम है, लेकिन अगर मैं आंकड़ों में जाता हूं, तो उनका ड्रॉप रेट 21 है, जो बहुत बड़ा है।'





बाउचर-गिलक्रिस्ट को सराहा





पाकिस्तान के पूर्व कैप्टन लतीफ ने कहा, 'एक विकेटकीपर की सफलता को मापने के आंकड़े बहुत बाद में आए। आप मेरे रिकॉर्ड का उपयोग नहीं कर सकते, क्योंकि यह पैमाना 2002 के आसपास अस्तित्व में आया था। हम तब तक खेल चुके थे। एडम गिलक्रिस्ट का प्रतिशत महज 11 था, मार्क बाउचर बहुत अच्छे थे। ऑस्ट्रेलिया के टिम पेन ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन अंत में बहुत सारे कैच छोड़े।'





धोनी का इंटरनेशनल रिकॉर्ड





धोनी की बात करें तो वह अगले सीजन भी चेन्नई की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं। धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। धोनी ने भारत के लिए 350 वनडे, 98 टी20 इंटरनेशनल और 90 टेस्ट मैच खेलकर 17 हजार 266 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 108 फिफ्टी और 16 सेंचुरी लगाई।





धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया तीन आईसीसी खिताब जीतने में सफल रही। धोनी ने 350 वनडे इंटरनेशनल में विकेट के पीछे 444 शिकार किए, जिनमें 321 कैच और 123 स्टंपिंग शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में धोनी दुनिया के 5वें सबसे सफल विकेटकीपर हैं। वहीं, वनडे इंटरनेशनल में वे सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं।



भारत India BCCI बीसीसीआई pakistan पाकिस्तान MS Dhoni एमएस धोनी PCB पीसीबी captain Wicket Keeper Drop Rate Rashid Latif विकेटकीपर ड्रॉप रेट रशीद लतीफ कैप्टन