Advertisment

DELHI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा आज दूसरा वनडे मैच;जानें मौसम का हाल; दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update

DELHI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा आज दूसरा वनडे मैच;जानें मौसम का हाल; दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

Delhi. भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies 2nd ODI) का दूसरा वनडे मैच आज यानी 24 जुलाई (रविवार) को खेला जाएगा।वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया(team india) ने 3 रनों से जीत हासिल की है। इसके साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले रखी है। भारत की जीत के हीरो कैप्टन शिखर धवन (Captain Shikhar Dhawan) रहे, जिन्होंने 97 रन की पारी खेली। दूसरा वनडे मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। अगर इस मैच में टीम इंडिया जीत हासिल करती है तो वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12 वनडे सीरीज जीतने वाली टीम बन जाएगी और यह वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा।





इतने बजे शुरू होगा मुकाबला





भारत और वेस्टइंडीज के बीच  दूसरा वनडे  शाम 7 बजे से होगा और देर रात तक चलेगा। दर्शक इस वनडे को डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर देख सकेंगे। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड (live streaming fancode app) नाम के एप पर होगी। 





मैच के दौरान हो सकती है बारिश 

Advertisment





मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे वनडे मैच के दौरान बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 24 जुलाई (रविवार) सुबह बारिश हो सकती है। रविवार को बरसात की 62 फीसदी संभावना है। 





दोनों टीमें







  • इंडिया की संभावित टीम- शिखर धवन (कैप्टन),अक्षर पटेल,शुभमन गिल,प्रसिद्ध कृष्णा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा,शार्दूल ठाकुर,मोहम्मद सिराज और संजू सैमसन ।

Advertisment



  • वेस्टइंडीज की संभावित टीम- निकोलस पूरन  (कैप्टन),काइल मेयर्स,, शामराह ब्रूक्स, जेडेन सिल्स,रोमारियो शेफर्ड,अल्जारी जोसेफ, रोवमन पॉवेल, अकील हुसैन,गुडाकेश मोती  और ब्रैंडन किंग।






  • वेस्टइंडीज में 16 साल से नहीं हारा भारत

    Advertisment





    वेस्टइंडीज ने भारत को आखिरी बार अपने घर में साल 2006 के वनडे सीरीज में हराया था। इसके बाद भारत ने चार बार वेस्टइंडीज का दौरा किया है और हर बार जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच कुल नौ वनडे सीरीज खेली गई है, जिसमें से पांच में ब्लू आर्मी को जीत मिली है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। भारत ने शिखर धवन के 97 रन की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए। शुभमन गिल ने धवन का अच्छा साथ देते हुए 64 रन की बेहतरीन पारी खेली। श्रेयश अय्यर ने भी नंबर 3 पर मिले मौके को भुनाने की कोशिश की और 54 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से उसके स्पिनर मोती ने दो विकेट लिए,जोसेफ भी दो विकेट लेने में कामयाब रहे जबकि हुसैन को एक विकेट मिला। 







     



    India vs West Indies Delhi Sports शिखर धवन DD Sports डीडी स्पोर्ट्स भारत   वेस्टइंडीज लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड live streaming fancode app 2st ODI Windies Port of Spain Queen's Park Oval पहला वनडे   विंडीज पोर्ट ऑफ स्पेन क्वींस पार्क ओवल निकोलस पूरन
    Advertisment