Advertisment

टीम इंडिया ने T20 मैच में श्रीलंका को 62 रन से हराया, ईशान ने खेली 89 रन की पारी

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
टीम इंडिया ने T20 मैच में श्रीलंका को 62 रन से हराया, ईशान ने खेली 89 रन की पारी

24 फरवरी को पहले टी20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 62 रनों से हराया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 199 रन का टारगेट खड़ा किया। टीम के लिए ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 89 और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 57 रन की पारी खेली। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट पर 137 रन ही बना सकी।





टीम इंडिया की पारी: पहले खेलते हुए भारत की शुरुआत बेहतरीन रही। कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पावरप्ले में ताबड़तोड़ बैटिंग की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 111 रन जोड़े। इसी बीच रोहित शर्मा 32 गेंद में 44 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ईशान किशन ने फिफ्टी मारी। वह 56 गेंद पर 89 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी ओवरों में श्रेयस अय्यर ने धुआंधार बल्लेबाजी की। उन्होंने 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। वह 28 गेंद में 57 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा रविंद्र जडेजा 3 रन बनाकर नाबाद लौटे। 





श्रीलंका का फ्लॉप शो: टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत खराब रही। भुवनेश्वर कुमार ने अपनी पहली ही गेंद पर ओपनर पथुम निसंका को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद कामिल मिशारा भी 13 रन बनाकर आउट हुए। यहां से एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होने लगे। हालांकि चरित असलंका क्रीज पर टिके। वह अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे लेकिन टीम को जीत की दहलीज पर नहीं पहुंचा सके। श्रीलंका की टीम 6 विकेट पर 137 रन का स्कोर हासिल कर पाई। असलंका 53 और चमीरा 24 रन बनाकर नाबाद लौटे। टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट हासिल किए। जबकि इंदौर के वेंकटेश अय्यर को भी 2 विकेट मिले।



India रोहित शर्मा Cricket Ishan Kishan ईशान किशन टीम इंडिया india vs sri lanka T20 match Sri Lanka श्रीलंका सीरीज मैच किक्रेट श्रीलंका सीरीज
Advertisment