कांग्रेस छोड़कर BJP में आए सिंधिया गुट के 4 विधायकों को मिली जगह, गोविंद, सिलावट, कंसाना और प्रद्युम्न शामिल

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
कांग्रेस छोड़कर BJP में आए सिंधिया गुट के 4 विधायकों को मिली जगह, गोविंद, सिलावट, कंसाना और प्रद्युम्न शामिल

BHOPAL. सीएम मोहन यादव के मंत्री मंडल में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुट से चार विधायकों को जगह मिली है। इनमें सुरखी से विधायक गोविंद सिंह राजपूत, सांवेर से विधायक तुलसी सिलावट, सुमावली से विधायक एंदल सिंह कंसाना और ग्वालियर से विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर शामिल हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि मंत्री बनाए गए ये विधायक कांग्रेस छोड़कर सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे।

WhatsApp Image 2023-12-25 at 4.04.07 PM.jpeg

ऐसा है मोहन का मंत्रिमंडल...

कैबिनेट मंत्रीः

प्रदुम्न सिंह तोमर

तुलसी सिलावट

एदल सिंह कंसाना

नारायण सिंह कुशवाहा

विजय शाह

राकेश सिंह

प्रह्लाद पटेल

कैलाश विजयवर्गीय

करण सिंह वर्मा

संपतिया उईके

राव उदय प्रताप सिंह

निर्मला भूरिया

विश्वास सारंग

गोविंद सिंह राजपूत

इंदर सिंह परमार

नागर सिंह चौहान

चैतन्य कश्यप

राकेश शुक्ला

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ):

कृष्णा गौर

धर्मेंद्र लोधी

दिलीप जायसवाल

गौतम टेटवाल

लखन पटेल

नारायण पवार

राधा सिंह

प्रतिमा बागरी

दिलीप अहिरवार

नरेन्द्र शिवाजी पटेल


MP News एमपी न्यूज Mohan takes oath of cabinet leaves Congress and joins BJP 4 MLAs from Scindia group get place in cabinet मोहन मंत्रिमंडल की शपथ कांग्रेस छोड़कर BJP में आए सिंधिया गुट के 4 विधायक मंत्रिमंडल में मिली जगह
Advertisment