कोटा में चंबल रिवर फ्रंट का लोकार्पण करेंगे सीएम गहलोत, कैबिनेट मीटिंग भी लेंगे, 2 दिन के प्रवास पर रहेगी तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
कोटा में चंबल रिवर फ्रंट का लोकार्पण करेंगे सीएम गहलोत, कैबिनेट मीटिंग भी लेंगे, 2 दिन के प्रवास पर रहेगी तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था

KOTA. कोटा में 12 और 13 दिसंबर को सिटी पार्क और चंबल रिवर फ्रंट की सौगात जनता को मिलने जा रही है। उद्घाटन समारोह में सीएम अशोक गहलोत इसे लोकार्पित करेंगे। वहीं वे यहीं अपनी कैबिनेट की बैठक भी करेंगे। इस दौरान सीएम 2 दिन तक यहां रुकेंगे। पूरी की पूरी सरकार की आमद पर स्थानीय प्रशासन तैयारियों में जुटा है। पुलिस के 2500 जवानों को सुरक्षा में मुस्तैद रखा जाएगा। रिवर फ्रंट पर अधिकारियों ने तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।

वीआईपी गेस्ट हाउस में ठहरेंगे

कोटा के एसपी शरद चौधरी ने बताया कि रिवर फ्रंट के उद्घाटन समारोह में सीएम अशोक गहलोत समेत उनका पूरा मंत्रीमंडल शामिल होने जा रहा है। उनके ठहरने के लिए वीआईपी गेस्ट हाउस में सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। 13 सितंबर को सिटी पार्क में ही कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। इसको लेकर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। 2500 जवानों को सुरक्षा ड्यूटी में तैनात किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़िए...

राजस्थान में क्या बीजेपी फिर किसी सीडी कांड को मुद्दा बनाने जा रही है, केंद्रीय मंत्री उछाल रहे हैं सीडी कांड

बिना पास एंट्री नहीं मिलेगी

एसपी ने बताया है कि इस वृहद आयोजन की सुरक्षा के लिए कोटा रेंज के साथ-साथ उदयपुर और अजमेर रेंज से आरएसी का जाब्ता तैनात किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम स्थल पर बिना पास किसी को एंट्री नहीं दी जाएगी। बता दें कि सीएम अशोक गहलोत समेत उनकी पूरी कैबिनेट और आमंत्रित सदस्य चंबल रिवर फ्रंट और सिटी पार्क का अवलोकन करेंगे। इसके बाद कैबिनेट मीटिंग का भी आयोजन होना है।


Rajasthan News राजस्थान न्यूज़ Chambal River Front inaugurated CM Gehlot will hold cabinet meeting tight security arrangements चंबल रिवर फ्रंट का लोकार्पण सीएम गहलोत लेंगे कैबिनेट मीटिंग कड़े सुरक्षा इंतजाम