JABALPUR. मतदान के आखिरी पलों में जबलपुर का चुनावी माहौल गर्माता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस एक दूसरे पर तीखे वार कर रहे हैं। जबलपुर के सांसद और पश्चिम क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी राकेश सिंह ने जहां कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत पर नोट बांटने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है, तो पनागर से बीजेपी के प्रत्याशी सुशील तिवारी इंदु के बेटे ने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी राजेश पटेल रिवाल्वर में गोलियां लोड करते हुए नजर आ रहे हैं। चुनावी शोर के खत्म होने के बाद इस तरह के वीडियो के सामने आने से मामला न केवल गर्मा रहा है बल्कि लोग ये भी कह रहे हैं कि चुनाव में जीत हासिल करने और मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए प्रत्याशी हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी तरुण भनोत का पैसे बांटने का वीडियो?
पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी और जबलपुर के सांसद राकेश सिंह ने एक वीडियो जारी कर कांग्रेस प्रत्याशी तरुण भनोत पर वोट के बदले नोट बांटने का आरोप लगाया है। 9 सेकंड के इस वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी और प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत महिलाओं की मंडली के बीच खड़े हैं और जेब मे हाथ डालते हुए 4000 की बात करते हुए नजर आ रहे हैं। बीजेपी प्रत्याशी राकेश सिंह का आरोप है कि कांग्रेस के तरुण भनोत कांग्रेस के समर्थन में मतदान करने के लिए रुपए बांट रहे हैं। उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए घातक करार देते हुए इस वीडियो की सच्चाई की जांच करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
रिवाल्वर में गोलियां भर रहे हैं राजेश पटेल!
एक अन्य वीडियो में पनागर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी राजेश पटेल रिवाल्वर में गोलियां भरते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को पनागर से बीजेपी के प्रत्याशी सुशील तिवारी 'इंदु' के बेटे हर्ष तिवारी ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है। 29 सेकंड के इस वीडियो में 'पनागर के लिए क्यों खतरनाक है कांग्रेस प्रत्याशी' का टाइटल दिया गया है। वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी को रिवाल्वर में गोलियां लोड करते हुए दिखाने के साथ ही दूसरे भाग में बीजेपी प्रत्याशी सुशील तिवारी इंदू को धार्मिक कार्यों में सेवा भावी के रूप में दिखाकर प्रचारित किया जा रहा है।
कीचड़ उछालने की राजनीति
मतदान का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है जबलपुर में प्रत्याशी व्यक्तिगत आरोप भी लगाने लगे हैं, यही वजह है कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एक दूसरे पर न केवल आरोप लगा रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया में इसे प्रचारित भी कर रहे हैं ताकि मतदाताओं को प्रभावित कर सके। जानकारों का कहना है कि चुनाव के आखिरी पलों में इस तरह की राजनीति चरम पर होती है और कीचड़ उछालने का दौर शुरू हो जाता है।
दोनों प्रत्याशियों का नहीं मिला जवाब
इस मामले में 'द सूत्र' की टीम ने पनागर से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश पटेल से संपर्क कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया, इसी तरह पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी तरुण भनोत से भी उनका पक्ष जानना चाहा लेकिन उनसे भी कोई संपर्क नहीं हुआ।