इंदौर ट्रक एसोसिएशन के बाद ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने देशव्यापी आंदोलन का लिया फैसला, केंद्र ने चर्चा के लिए बुलाया

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर ट्रक एसोसिएशन के बाद ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने देशव्यापी आंदोलन का लिया फैसला, केंद्र ने चर्चा के लिए बुलाया

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने मंगलवार दोपहर बैठक कर फैसला लिया कि वह आंदोलन कर रहे ड्राइवरों का साथ देंगे और किसी भी तरह की माल बुकिंग नहीं करेंगे। इसके बाद ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीएसी) की वर्चुअल मीटिंग हुई, जिसमें देश भर के सभी एसोसिएशन जुड़ी और इसमें भी ड्राइवरों के समर्थन करने का फैसला हुआ।

ऑल इंडिया की बैठक में यह हुआ

आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने जूम मीटिंग में देश व्यापी चालक आंदोलन को समर्थन का फैसला किया। तय हुआ कि ड्राइवर्स का गार्जियन की तरह साथ दिया जाए। हड़ताल को लेकर एक मत से सहमति बनी। उधर केंद्र सरकार से चर्चा जारी है और एसोसिएशन के साथ दिल्ली में बैठक होने जा रही है। इसके बाद अंतिम रूप से तय होगा कि आंदोलन की रणनीति क्या होगी और आंदोनल होता है तो कितने दिन का होगा और किन शर्तों पर होगा।

इसके पहले इंदौर एसोसिएशन ने यह फैसला लिया

इसले इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएसन के चेयरमैन राजेंद्र त्रेहान और अध्यक्ष सीएल मुकाती (जो ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस में भी आरटीओ कमेटी के प्रमुख है) की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसमें तय हुआ कि हिट एंड रन की धारा 104 (1 व 2) में किए 10 साल के सजा के प्रावधान और अर्थदंड के विरोध में ड्राइवर द्वारा हो रहे आंदोलन का साथ दिया जाएगा। दो जनवरी से सभी प्रकार की लोडिंग, अनलोडिंग, वाहन संचालन को बंद किया जाएगा। जब तक वाहन चालकों की मांग नहीं मानी जाती है तब तक हमारा संपूर्ण ट्रांसपोर्ट व्यापार व ट्रक संचालन का कार्य शातिंपूर्वक बंद किया जाएगा।

सांसद ने की कलेक्टर से मुलाकात

वहीं सांसद शंकर लालवानी ने कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी से मुलाकात की और हालातों की जानकारी ली। सांसद ने कहा कि ड्राइवर को अपनी मांग शांति से रखना चाहिए, आंदोलन करके आम जन को परेशान नहीं करना चाहिए। वहीं कलेक्टर ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कोई कमी नहीं है, सभी आवश्यक वस्तुओं का परिवहन हो रहा है, सभी अधिकारी फील्ड पर हर स्थिति पर नजर रखे हुए हें, किसी को भी आमजन को परेशान नहीं करने दिया जाएगा, ड्राइवरों को लगातार समझाइश दी जा रही है, वह शांति से अपनी बात रखें।

कुछ ड्राइवर बाइक से बसें रुकवाने निकले

उधर गीताभवन व अन्य चौराहों पर कुछ ड्राइवर बाइक से निकले और उन्होंने बसों को रुकवाया। इसके चलते बीच-बीच में लोकल ट्रांसपोर्ट प्रभावित हो रहा है। अभी भी पूरी क्षमता से एआईसीटीएसएल की बसें संचालित नहीं हो रही है। उधर सब्जी मंडी में भी सब्जियों की आवक कम होने से दाम दो से तीन गुना लिए जा रहे हैं। इसी तरह अन्य परिवहन में भी किराया अधिक लिया जा रहा है। वहीं कई स्कूलों ने अपने स्तर पर छुट्‌टी कर दी है।

एआईएमटीएसी को केंद्र ने चर्चा के लिए बुलाया एआईएमटीएसी देशव्यापी आंदोलन का फैसला ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस इंदौर ट्रक एसोसिएशन Center calls AIMTAC for discussion AIMTAC decide on nationwide movement All India Motor Transport Congress Indore Truck Association
Advertisment