/sootr/media/media_files/2025/02/16/0VLxlo4v2cxZlm4Lg2Iy.jpg)
धमतरी नगर निगम के वार्ड क्रमांक 27 में कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा पटेल भले ही चुनाव हार गईं, लेकिन उन्होंने अपनी हार को भी जीत की तरह मनाया। मनीषा ने चुनाव में हारने के बावजूद एक शानदार विजय जुलूस निकाला। इसमें डीजे की धुन पर बैंड बजाते हुए उनके समर्थक नाचते-गाते नजर आए। यह नजारा कुछ इस तरह था, जैसे मनीषा ने चुनाव जीत लिया हो।
इसलिए बता रहीं अपनी जीत
मनीषा पटेल का कहना है कि हम चुनाव हार गए हैं, लेकिन दूसरी तरह से हम चुनाव जीत चुके हैं। दरअसल, उनका कहना है कि हमने चुनाव में कभी मतदाताओं को पैसे, साड़ी या अन्य चीजें देकर वोट नहीं मांगा। इसके बाद भी जो वोट हमें मिले, वह हमारी जीत है और हम उसी पर खुश हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव में किसी की जीत और किसी की हार होती है। इसलिए हारने से निराश होने की बजाय सभी को खुश रहना चाहिए। मतरी नगर निगम के इस वार्ड में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभागा साहू को 466 वोट मिले, जबकि मनीषा पटेल को 421 वोट प्राप्त हुए।
निकाय चुनाव का रिजल्ट आज होगा जारी,9 बजे से होगी मतगणना
छत्तीसगढ़ की 10 नगर निगमों में महापौर कौन बनेगा आज तय होने जा रहा है। सुबह 9 बजे सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी। इसके बाद करीब 9.30 बजे से EVM के वोट गिने जाएंगे। 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 113 नगर पंचायत में 11 फरवरी को वोटिंग हुई है। वहीं एक नगर पंचायत बसना में बीजेपी प्रत्याशी की निर्विरोध जीत हुई है।
मुख्यमंत्री साय महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज रवाना
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज रवाना हुए। इस दौरान वे त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनकल्याण के लिए प्रार्थना करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर से प्रयागराज के लिए प्रस्थान किया और सुबह 9:40 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद 11:15 बजे अरेल घाट और 11:30 बजे त्रिवेणी संगम पहुंचकर कुंभ स्नान एवं पूजन-अर्चन करेंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर 1:50 बजे प्रयागराज स्थित छत्तीसगढ़ पवेलियन पहुंचेंगे, जहां वे राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे और श्रद्धालुओं से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री साय शाम 4:50 बजे प्रयागराज से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 6:05 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर पहुंचेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ से कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज में छत्तीसगढ़ पवेलियन में निःशुल्क आवास, भोजन, चिकित्सा सुविधा और परिवहन की सुविधा दी गई है।
गायिका मैथिली ठाकुर आज राजिम कुंभ कल्प मेले में आएंगी
दुनिया भर में ख्याति प्राप्त देश के पांचवें कुंभ के नाम से प्रसिद्ध राजिम कुंभ कल्प मेले की शुरूआत 12 फरवरी से होने जा रही है। आज शाम राज्यपाल रमेन डेका कुंभ का शुभारंभ करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में बॉलीवुड पार्श्व गायिका मैथिली ठाकुर विशेष प्रस्तुति देंगी।
PM मोदी करेंगे परीक्षा पर चर्चा
पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार, 10 फरवरी को 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के जरिए लाखों छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करेंगे। पीएम के इस कार्यक्रम से टीवी, रेडियो से लेकर सोशल मीडिया के जरिए जुड़ा जा सकेगा। पीएम इस बातचीत में परीक्षा और जिंदगी से जुड़े अहम टिप्स शेयर करेंगे।
इस बार पीपीसी 2025 का आयोजन नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा और इसे कई प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा। कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट दूरदर्शन और अन्य चैनलों पर होगा। इसके अलावा, छात्र अपने स्कूलों में भी इस आयोजन को लाइव देख सकेंगे।
इस आयोजन का मकसद छात्रों को परीक्षा के तनाव को खत्म करना है। बीते कुछ सालों में इस आयोजन में भागीदारी करने वाले छात्रों की तादाद काफी बढ़ी है। पीएम के इस कार्यक्रम का मकसद छात्रों के कॉन्फिडेंस को बढ़ाना, उनके स्ट्रेस के लेवल को कम करना और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना है।
प्रधानमंत्री मोदी से सीधे बातचीत करने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बोर्ड सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूलों, एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों, सीबीएसई और नवोदय विद्यालयों से 36 छात्रों का चयन किया गया है। इसमें दो छात्राएं छत्तीसगढ़ राज्य से है।
जांजगीर के नवागढ़ नगर पंचायत की BJP प्रत्याशी का निधन
जांजगीर चांपा जिले के नगर पंचायत नवागढ़ से BJP प्रत्याशी की मौत हो गई है। वार्ड नंबर 14 से BJP कैंडिडेट सीमामनी दिवाकर का बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।
सीमामनी दिवाकर ने करीब 25 दिन पहले ऑपरेशन से एक बच्ची को जन्म दिया था, जिसके बाद से उनकी तबीयत लगातार खराब चल रही थी। चुनावी माहौल के बीच उनके निधन से शोक की लहर है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, सीमामनी दिवाकर एक अनुभवी नेता थीं और पहले वार्ड नंबर 3 से भाजपा की पार्षद के रूप में सेवा दे चुकी थीं।
बीजापुर मुठभेड़ में दो जवान शहीद, फोर्स ने 12 नक्सली मार गिराए
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर मुठभेड़ में जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस के मुताबिक बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए।
आरक्षक सुसाइड केस की सीबीआई जांच कराई जाए
छत्तीसगढ़ में हुए आरक्षक भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कराई जाने की मांग कांग्रेस ने की है। पूर्व cm भूपेश बघेल का आरोप है कि सरकार इस मामले को दबा रही है।
cm ने किया रायपुर में रोड शो
निगम चुनाव के लिए आज यानी शनिवार शाम बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में सीएम विष्णुदेव साय रोड शो (जन आशीर्वाद यात्रा) करेंगे। करीब 4 घंटे चलने वाले इस रोड शो के दौरान शहर में जाम की स्थिति रह सकती है। यह रोड शो का भनपुरी के भानपुरी चौक से दोपहर 3 बजे शुरू होगा और शाम 7 बजे जयस्तंभ चौक पर समापन होगा।
रायपुर सेंट्रल जेल सहायक अधीक्षक सहित दो सस्पेंड
रायपुर सेंट्रल जेल में दो दिन पहले हुई मारपीट की घटना के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। इस मामले में सहायक अधीक्षक गायकवाड़ के साथ आरक्षक पवन जायसवाल और जागेश्वर कुर्रे को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जेल अधीक्षक के निर्देश पर की गई, जिसमें तीनों अधिकारियों को ड्यूटी में लापरवाही और बंदियों के साथ दुर्व्यवहार का दोषी पाया गया।
जानकारी के अनुसार, यह विवाद कथित रूप से लेडी डॉन के पति के साथ मारपीट को लेकर हुआ था। इससे पहले भी इन अधिकारियों पर कई बार बंदियों से दुर्व्यवहार करने के आरोप लग चुके हैं। प्रशासन का कहना है कि जेल में अनुशासन बनाए रखने और बंदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
बिलासपुर में CM की सभा और रोड शो आज
बिलासपुर में नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आमसभा करेंगे, जिसके बाद उनका रोड शो होगा। चुनावी सभा और रोड शो को लेकर पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए रूट डायवर्ट किया है।
इसके साथ ही जाम की समस्या से बचने के लिए रूट चार्ट भी जारी किया है। शाम के समय लोगों को परिवर्तित मार्ग का उपयोग करने की अपील की गई है।
सीएम विष्णु देव शुक्रवार की शाम 4:45 बजे तिफरा के डीपीएस स्थित हेलीपेड पहुंचेंगे। शाम 5:50 बजे हाईस्कूल मैदान तिफरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद तिफरा काली मंदिर से महामाया चौक तक उनका रोड शो होगा।
लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग ओपनिंग सेरेमनी
छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार अब बस कुछ ही घंटों में समाप्त होने वाला है। जी हां, आज से लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग का आगाज हो रहा है। बता दें कि, 6 फरवरी से 18 फरवरी तक मुकाबले होंगे, जिसमें नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाएगा।
पहले दिन छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा। ओपनिंग सेरेमनी में तमन्ना भाटिया, आयुष्मान खुराना और हार्डी संधू धमाकेदार परफॉर्मेंस से क्रिकेट लीग का आगाज करेंगे।
छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
Union Home Minister Amit Shah Visit Chhattisgarh : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह कल 6 फरवरी को रायपुर और राजनांदगांव के छह घंटे के प्रवास पर आ रहे। वे दोपहर 12.30 बजे चंद्रगिरी तीर्थ, डोंगरगढ़, राजनांदगांव में आचार्य गुरुवर विद्यासागर महामुनिराज के 'प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव' व श्री 1008 सिद्धचक्र विधान विश्व शांति महायज्ञ में शामिल होंगे।
शराब घोटाला केस में कवासी लखमा की रिमांड 14 दिन और बढ़ी
शराब घोटाले में आरोपी कवासी लखमा की रिमांड 14 दिन और बढ़ी। अब वह 17 फरवरी तक जेल में रहेंगे।
Chhattisgarh Local Body Election 2025 : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एक साथ हो रहे हैं। इन चुनावों में बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही दलों में कई बड़े नेताओं के रिश्तेदार चुनावी मैदान में हैं। इनमें मुख्यमंत्री के समधी और एक मंत्री की बहू भी हैं।
साथ ही एक और मंत्री के भाई तो निर्विरोध पार्षद पद का चुनाव जीत भी गए हैं। इनके अलावा बीजेपी के ही 2 पूर्व मंत्रियों के 3 रिलेटिव मैदान में हैं। कांग्रेस की बात करें तो, एक पूर्व मंत्री के परिवार का सदस्य चुनाव लड़ रहा है तो वहीं, कांग्रेस मेयर के पति और एक पूर्व महापौर की पत्नी को भी टिकट मिली है।
राज्य प्रशासनिक सेवा के 11 अफसरों को IAS प्रमोट किया गया
छत्तीसगढ़ के राज्य प्रशासनिक सेवा के 11 अफसरों को आईएएस प्रमोट किया गया है। डीओपीटी ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है। डीओपीटी ने साल 2021, 2022 और 2023 की रिक्तियों के आधार पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का प्रमोशन किया है। आईएएस पदोन्नत होने वाले अधिकारियों में हीना अनिमेश नेताम, अश्विनी देवांगन, डॉ रेनुका श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, अजय कुमार अग्रवाल, रीता यादव, लोकेश कुमार, प्रकाश कुमार सार्वा, गजेंद्र सिंह ठाकुर, तनुजा सलाम और डॉ. संतोष कुमार देवांगन शामिल हैं।
महाकुंभ जा रहे 6 लोगों की दर्दनाक हादसे में मौत
छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जा रही एक कार को तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी और हादसे के बाद कार एक घर में जा घुसी। इस हादसे में प्रधान आरक्षक सहित कुल 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 की हालत गंभीर है।
यह हादसा यूपी के सोनभद्र जिले में हुआ है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाइवे 5 A चोपन-हाथीनाला मार्ग पर शाम 7:00 बजे यह घटना घटी। एक कार और ट्रक के जोरदार भिड़ंत हुई।
ये खबर भी पढ़िए... CG Breaking :बीजेपी आज जारी करेगी निकाय चनाव के लिए घोषणा पत्र
कार को ट्रक ने कुचला
टक्कर के बाद कार समीप के घर में जा घुसी। कार सवार सहित कार में बैठे 6 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची हाथीमला चोपन पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है।
आनन-फानन में सभी घायलों को चोपन अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटनाग्रस्त कार में 7 लोग सवार थे, जिसमें से 5 की मौत हो गई है। मृतक छत्तीसढ़ के बलरामपुर जिले के बताए जा रहे हैं। मृतकों में करौंदा थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक रवि प्रकाश मिश्रा भी शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़िए...
फ्लैट में 28 लड़के और 4 लड़कियां कर रहे थे ऐसा काम...पुलिस के भी उड़े होश
SBI बैंक के मैनेजर ने आधा करोड़ किया पार, गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में कौन होगा नया DGP, 48 घंटे बचे... सस्पेंस बरकरार