सिम पोर्ट कराने और अपग्रेड करने वालों के साथ ऐसे हो रहा फ्रॉड

आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ पुलिस ने दुर्ग निवासी आरोपी विक्की देवांगन को गिरफ्तार किया है, जिसने पांच साल से दिल्ली की गैंग को फर्जी सिम सप्लाई की थी।

विक्की ने पूछताछ में बताया कि वह मोबाइल सिम लेने, 5G में अपग्रेड या पोर्ट कराने वाले ग्राहकों से ठगी करता था।

आधार ऑथेंटिफिकेशन के दौरान, विक्की ग्राहकों से बार-बार थंब इंप्रेशन और फोटो लेने का झांसा देकर दो सिम के लिए वेरीफिकेशन करवा लेता था।

दो सिम के लिए वेरीफिकेशन

ग्राहकों को इसका पता नहीं चलता था कि उन्होंने दो सिम के लिए वेरीफिकेशन कर दिया है।

विक्की फर्जी सिम दिल्ली की गैंग को 3 से 7 हजार रुपये में बेचता था।

फर्जी सिम का उपयोग

दिल्ली की गैंग इन फर्जी सिम का उपयोग ठगी के लिए करती थी। विक्की पिछले पांच साल से इस अवैध धंधे में लिप्त था।

यह मामला ऑनलाइन फ्रॉड गैंग के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई का हिस्सा है।

मोबाइल सिम फ्रॉड

पुलिस की इस कार्रवाई से मोबाइल सिम फ्रॉड के नए तरीके का खुलासा हुआ है।

आम जनता को सलाह दी गई है कि वे मोबाइल सिम खरीदते समय और अपग्रेड या पोर्ट कराते समय सतर्क रहें।