/sootr/media/post_banners/2447e9c899dc6a4abaf19eda707f4bdf88cb4e08045110229a5535d7cdf0036e.jpg)
वेंकटेश कोरी, JABALPUR. अपने बयानों के लिए चर्चाओं में रहने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कटनी में एक और नया बयान दे दिया है। 25 दिसंबर को देशभर में मनाए जा रहे हैं क्रिसमस को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सांता क्लास को लेकर टिप्पणी की है।
हम 98% होकर सांता क्लॉस क्यों मनाएं
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने क्रिसमस को लेकर कहा है कि आज 25 दिसंबर है लोग कहते हैं कि क्रिसमस के दिन सांता क्लॉस आएगा टॉफी लाएगा। उन्होंने ठठरी बंधने की बात को दोहराते हुए कहा है कि वे 2% है जब वे रामनवमी नहीं मानते तो हम 98% लोग सांता क्लॉस क्यों मनाएं। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि सांता क्लॉस को सांता क्रूज भेज दिया जाए।
बच्चों को हनुमान जी के पास भेजने की अपील
कटनी के पुरैनी गांव में 7000 वर्ग फुट में बन रहे बाबा बागेश्वर धाम के आश्रम के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदुओं को जगाने और सनातन धर्म के प्रचार की अपनी मंशा जाहिर की उन्होंने कहा है की पर्ची निकालना तो बहाना है असल मकसद हिंदुओं को जगाना है।
बच्चों को विवेकानंद के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित करें
धीरेंद्र शास्त्री ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को हनुमान जी के पास भेजें। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि बच्चों को हनुमान जी मीराबाई और स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित करना चाहिए। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने चिर परिचित अंदाज में प्रवचन दिया जिसे सुनने हजारों की तादाद में श्रोताजन जमा हुए।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us