11 हजार शक्ति केंद्र और 64 हजार बूथ पर नए लोगों को जोड़ेगी BJP... 4 तरीकों से ली जा सकेगी सदस्यता

मध्य प्रदेश में बीजेपी अपने संगठन को विस्तार देने के लिए 11 हजार शक्ति केंद्रों और 64 हजार से ज्यादा बूथों पर सदस्यता अभियान चलाएगी।

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि संगठन पर्व के दौरान चार तरीकों से लोग बीजेपी की सदस्यता ले सकेंगे: मिस्ड कॉल, क्यूआर कोड स्कैन, नमो ऐप और बीजेपी की वेबसाइट के माध्यम से।

संगठन पर्व की तैयारियां 17 अगस्त से शुरू हो चुकी हैं, और 21 अगस्त को प्रदेश स्तरीय कार्यशाला होगी जिसमें अभियान की रूपरेखा बनाई जाएगी।

22 से 24 अगस्त तक सभी जिलों में कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी, और 25 से 27 अगस्त तक मंडल स्तर पर कार्यशालाएं होंगी।

28 और 29 अगस्त को प्रदेश के 11 हजार शक्ति केंद्रों पर कार्यशालाएं होंगी, और 31 अगस्त को सभी 64 हजार 871 बूथों पर एक साथ कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।

संगठन पर्व के लिए राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े को राष्ट्रीय प्रभारी बनाया गया है, और प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी को मध्यप्रदेश का जिम्मा दिया गया है।

जिला स्तर की टोली में एक संयोजक और तीन कार्यकर्ता सदस्य होंगे, मंडल स्तर पर एक संयोजक और दो सदस्य होंगे।

वीडी शर्मा ने बताया कि बीजेपी दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है, जिसमें देशभर में करीब 18 करोड़ सदस्य हैं।

पिछले अभियान में मध्यप्रदेश में मिस्ड कॉल के माध्यम से करीब 1 करोड़ लोगों को बीजेपी से जोड़ा गया था।