सीएम मोहन यादव ने भोपाल के नए फ्लाईओवर का उद्घाटन किया।
ब्रिज का नाम डॉ. अंबेडकर के नाम पर रखा गया है।
इस फ्लाईओवर से रोज 6 हजार गाड़ियां गुजरेंगी।
फ्लाईओवर की लंबाई 2900 मीटर यानी लगभग 3 किलोमीटर है।
ब्रिज में 200 मीटर का एक थर्ड लेग भी शामिल है।
गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक ट्रैफिक डायवर्ट होगा।
ब्रिज बनाने में 154 करोड़ रुपए की लागत आई है।
फ्लाईओवर का निर्माण दो हिस्सों में हुआ है।
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next