लाड़ली बहनों को बढ़कर मिलेगी योजना की राशि

मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने का ऐलान सीएम मोहन यादव ने किया है।

रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को 250 रुपए का अतिरिक्त शगुन दिया गया।

सीएम ने डिंडोरी में रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम में इस राशि को और बढ़ाने का संकेत दिया।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसी कार्यक्रम में कहा कि बहनों का आशीर्वाद मिलना सबसे बड़ा सौभाग्य है।

मुख्यमंत्री ने एक्स पर भी यह वादा दोहराया और लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने की घोषणा की।

लाड़ली बहना योजना की शुरुआत 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान ने की थी।

योजना की शुरुआत में एक हजार रुपए की राशि दी जाती थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 1250 रुपए किया गया।

भविष्य में इस राशि को 3000 रुपए तक बढ़ाने का वादा किया गया है।

तभी से लोगों को इंतजार था कि कब इस राशि में अगली बढ़ोतरी की जाएगी।