पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने ऐसे ले ली BJP नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा की कुर्सी
इंदौर के लालबाग में 8 देशों की महिला पहलवानों की कुश्ती का आयोजन चल रहा है। इसी दौरान रात को सीएम डॉ. यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे। वह बीच के सोफे में बैठ गए।
INDORE. BJP के इंदौर के महानगर अध्यक्ष की कुर्सी किसे मिलेगी इसे लेकर लंबी खींचतान चली और मप्र में सबसे आखिर में इस पद पर सुमित मिश्रा की घोषणा हुई। उनके इस पद पर आने के विरोध में पूर्व विधायक और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश विजयवर्गीय कभी भी पक्ष में नहीं रहे। खैर नगराध्यक्ष इंदौर की कुर्सी तो वह नहीं खींच पाए लेकिन सीएम डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में एक कुर्सी जरूर उन्होंने मिश्रा से छीन ली। यह रोचक किस्सा शनिवार रात को दलाल भाग में कुश्ती कार्यक्रम में हुआ, जो मुख्य तौर पर आकाश द्वारा ही कराया जा रहा है।
इस तरह सभी बैठे हुए थे कुर्सी पर
शनिवार को लालबाग में 8 देशों की महिला पहलवानों की कुश्ती का आयोजन चल रहा है। इसी दौरान रात को सीएम डॉ. यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे। वह बीच के सोफे में बैठ गए। बगल में दाएं और सोफे पर मंत्री तुलसी सिलावट, पूर्व ग्रामीण जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा, ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्रवण चावड़ा और नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा बैठे हुए थे।
आकाश मंच से माइक हाथ में लेकर संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान पहलवान साक्षी मलिक मंच पर आई, इस पर आकाश ने कहा कि- अरे एक मिनट सुमित भैय्या, साक्षी जी को... (और इसके बाद सुमित मिश्रा वहां से उठ गए)
इसके बाद सुमित उठे तो मंत्री सिलावट भी उठ गए और सुमित को जगह देने लगे लेकिन सुमित ने उन्हें बैठने के लिए कहा, फिर आगे बढ़े। इस पर बीजेपी नेता हरिनारायण यादव और चावड़ा उठ गए। यादव चले गए, सुमित बीच में बैठे लेकिन वह चिंटू वर्मा, श्रवण, सिलावट और साक्षी के साथ सोफे पर एडजस्ट नहीं हुए और उठकर आगे बढ़ गए। फिर अगले सोफे पर वह महिला नेत्रियों के साथ बीच में एडजस्ट हुए।