MP के सबसे बड़े फ्लाईओवर का आज होगा इनॉगरेशन
मध्यप्रदेश के जबलपुर में सबसे बड़ा फ्लाईओवर बना है
इसका इनॉगरेशन आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम मोहन यादव करेंगे
इस फ्लाईओवर को बनाने में 1100 करोड़ रुपए की लागत आई है
यह फ्लाईओवर दमोह नाका से मदन महल तक फैला हुआ है
यह 40 मिनट के सफर को अब सिर्फ 10 मिनट में पूरा कराएगा
इस पर भारत का सबसे बड़ा केबल स्टे ब्रिज भी बनाया गया है
इस फ्लाईओवर के नीचे 50 हजार पौधे लगाए गए हैं ताकि पॉल्यूशन कम हो सके
नागरिकों के लिए यहां ओपन जिम, बास्केटबॉल कोर्ट और बच्चों का पार्क भी है
यात्रियों की सुविधा के लिए 10 डायरेक्शन इंडिकेटर बोर्ड लगाए गए हैं
इस फ्लाईओवर के कंस्ट्रक्शन को 2016 में मंजूरी मिली थी और यह 6 साल में बनकर तैयार हुआ है