बरसते पानी में ऐसी कठिन तपस्या नहीं देखी होगी आपने

दमोह, मध्य प्रदेश में संत शिरोमणि समय सागर महाराज और 21 मुनियों ने बारिश के बीच अपनी तपस्या साधना पूरी की।

मुनियों ने बारिश में भी अपनी साधना में लीन रहकर तप किया, जिसे लोगों ने वीडियो में देखा।

आचार्य समय सागर महाराज के गृहस्थ जीवन के छोटे भाई विद्यासागर महाराज के पहले शिष्य भी हैं।

समय सागर महाराज ने 65 साल की आयु में आचार्य पद संभाला था और कर्नाटक के वेलगाम में जन्म लिया था।

इन मुनियों ने तप के दौरान बारिश का सामना किया और अपनी साधना में निरंतर बने रहे।

मुनियों का संघ बारिश के बीच भी तपस्या साधना में जुटा रहा और अपने ध्यान को नहीं हटाया।

आचार्य समय सागर महाराज और मुनियों की यह अनूठी तपस्या लोगों के दिलों में आदर और सम्मान का विषय बन गई है।