सरपट दौड़ रहा बुलडोजर... मोहन सरकार में 50 से ज्यादा कार्रवाई, शिवराज ने तुड़वाए थे 12 हजार अवैध निर्माण

मध्य प्रदेश में डॉ मोहन यादव की सरकार ने 8 महीनों में 50 से ज्यादा स्थानों पर आरोपियों के घरों को बुलडोजर से गिराया है।

14 दिसंबर 2023 को भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ता पर हमला करने वाले आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया था।

छतरपुर में कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली की हवेली को बगैर अनुमति के निर्माण के कारण ध्वस्त किया गया।

नर्मदापुरम, आगर मालवा, और शाजापुर में भी गंभीर अपराधों के आरोपियों के घर तोड़े गए।

शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने 12 हजार 640 अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया था, जिसमें मकान, दुकान, गोदाम, मैरिज गार्डन, फैक्ट्री आदि शामिल थे।

शिवराज सरकार ने 2022 में 23 हजार एकड़ से अधिक जमीन को गुंडों और माफियाओं के कब्जों से मुक्त कराया था।

कमलनाथ सरकार में सबसे चर्चित कार्रवाई इंदौर में जीतू सोनी के अवैध कब्जों को ध्वस्त करने की हुई थी।

प्रशासन ने इंदौर और भोपाल में बड़े पैमाने पर झुग्गी बस्तियों को भी हटाया।

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते अप्रैल और मई 2024 में बुलडोजर की कम कार्रवाई हुई।

इन कार्रवाइयों से मोहन सरकार ने अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का संदेश दिया है।