{{ primary_category.name }}
मध्य प्रदेश में वर्तमान में 32 से अधिक रेलवे परियोजनाएं चल रही हैं। इन्हें 7,7800 करोड़ रुपए की लागत से किया जाना है।
प्रधानमंत्री देशभर में भारतीय रेल के 554 रेलवे स्टेशन का शिलान्यास और 1 स्टेशन का लोकार्पण और 1500 रेल ओवर ब्रिज,रेल अंडरपास का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।
इंदौर, मंदसौर, सीहोर, मक्सी, नागदा जं., नीमच, खाचरोद, शुजालपुर, बालाघाट जं., छिंदवाड़ा जं., मंडला फोर्ट, नेनपुर, सिवनी, अनूपपुर, बिजूरी, शहढोल, उमरिया, भिंड, दतिया, हरपालपुर, मुरैना, अशोकनगर, खिरकिया, सांची, शाजपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, ब्यौहारी, बरगंवा, जबलपुर, उज्जैन, बीना, खंडवा और रतलाम स्टेशन शामिल हैं।
{{ primary_category.name }}