राज्य सेवा परीक्षा 2022 में बड़ी राहत, सर्दी देखते हुए पीएससी परीक्षा में मोजे-गर्म कपड़े पहन सकेंगे, 'द सूत्र' ने उठाया था मुद्दा

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
राज्य सेवा परीक्षा 2022 में बड़ी राहत, सर्दी देखते हुए पीएससी परीक्षा में मोजे-गर्म कपड़े पहन सकेंगे, 'द सूत्र' ने उठाया था मुद्दा

संजय गुप्ता, INDORE. मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा मेंस 2022 के उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है। सर्दियों को देखते हुए आयोग ने मोजे और गर्म कपड़े पहनकर परीक्षा देने की मंजूरी दे दी है। खासकर यह मांग ग्वालियर सेंटर के उम्मीदवारों की ओर से उठी थी। उनकी यह आवाज द सूत्र ने न्यूज के जरिए उठाई और इस पर आयोग के चेयरमैन डॉ. राजेश लाल मेहरा द्वारा सहानुभूतिपूर्वक विचार किया गया। इसके बाद मंजूरी के आदेश दे दिए गए।

यह लिखा है आयोग के आदेश में

आयोग ने जारी सूचना में लिखा है कि मेंस 8 जनवरी से 13 जनवरी तक हो रही है। पहला सत्र सुबह दस से दोपहर 1 बजे तक प्रदेश के दस केंद्रों पर हो रही है। पीएससी के ओएसडी ड़ॉ.रविंद्र पंचभाई ने बताया कि शीतकाल को देखते हुए उम्मीदवारों को जूते-मौजे और गर्म कपड़े आदि पहनकर परीक्षा देने की मंजूरी दी जाती है। बशर्ते इस प्रकार की प्रत्येक वस्तु की सघन जांच के बाद ही उम्मीदवार परीक्षा कक्ष में प्रवेश कर सकेगा। उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वह प्रवेश पत्र में उपरोक्त के अतिरिक्त शेष अंकित वर्जित वस्तुओं संबंधी निर्देश को परीक्षा के पूर्व पढ़कर समझ लें व यथावत पालन सुनिश्चित करें।

संभागीय पर्यवेक्षकों की हुई नियुक्ति

इसके साथ ही आयोग ने परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए दस संभागीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। परीक्षा के समय किसी भी समस्या के निराकरण के लिए संभागीय पर्यवेक्षकों से संपर्क किया जा सकता है। साथ ही आयोग के सतर्कता अधिकारी डीएसपी प्रिय सिंह (8305973940) पर संपर्क किया जा सकता है।

यह है नियुक्त पर्यवेक्षक

  • इंदौर के लिएः शिवनारायण रूपला (9425147740)
  • भोपाल के लिएः एसबी सिंह (9425130030)
  • जबलपुर के लिएः एनसी नागराज (9752076098)
  • रतलाम के लिएः बीआर नायड़ू (9425602333)
  • सागर के लिएः अनिल पारे (9425066100)
  • शहडोल के लिएः कृष्णमोहन गौतम ( 9425047345)
  • बड़वानी के लिएः महेंद्र सिंह भिलाला (9425093588)
  • सतना के लिएः डॉ. बिपिन बिहारी ब्यौहार (7869917345)
  • छिंदवाड़ा के लिएः डॉ. अशोक भार्गव (9425427525)
  • ग्वालियर के लिएः डॉ.देवेंद्र सिंह मरकाम (8827104693)

ग्वालियर में अधिकतम 19, न्यूनतम 8 डिग्री तापमान

अगले दस दिनों की मौसम की जानकारी देखें तो ग्वालियर में अधिकतम तापमान 19 डिग्री के करीब ही रहेगा और न्यूनतम 8 डिग्री के पास जाएगा। बीच में बारिश के भी आसार है। वहीं इंदौर जैसे सेंटर की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहेगा। इसलिए उम्मीदवार इस तरह की मांग कर रहे हैं।

big relief to PSC candidates PSC announces State Service Exam 2022 MP News द सूत्र ने उठाया था मुद्दा पीएससी परीक्षा में मोजे-गर्म कपड़े पहन सकेंगे पीएससी उम्मीदवारों को बड़ी राहत एमपी न्यूज पीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 The Source had raised the issue will be able to wear socks and warm clothes in PSC exam
Advertisment