1936 में विलुप्त हुए तस्मानियन टाइगर को वैज्ञानिक देंगे नई जिंदगी

author-image
New Update

कहा जाता है कि दुनिया में बाघों की कई प्रजातियां हुआ करती थी...लेकिन इनमें से कुछ तो वक्त के साथ विलुप्त हो गए और कुछ इंसानों के वजूद की वजह से खत्म हो गए...आज हम आपको ऐसी ही एक बाघ की प्रजाति के बारे में बताएंगे...जिसका नाम तस्मानियन बाघ हुआ करता था...ये बेहद खतरनाक जानवरों में से एक था... लेकिन अब विलुप्त हो चुके इस धारदार मांसाहारी जीव को शायद एक बार फिर से जीवन मिल सकता है...आईए जानते हैं तस्मानियन बाघ के बारे में सब-कुछ.....