बर्थडे पर जानिए रेखा की लाइफ के अनसुने किस्से
रेखा का जन्म 10 अक्टूबर 1954 को चेन्नई मद्रास में हुआ था
रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है
रेखा ने हिंदी फिल्मों में शुरुआत फिल्म सावन भादो से की थी
शुरुआत में रेखा को बदसूरत बत्तख कहा जाता था
रेखा को अपने ट्रांसफॉर्मेशन के लिए जाना जाता है
रेखा को फिल्म खूबसूरत के लिए पहला फिल्मफेयर मिला
रेखा पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं
रेखा को सिनेमा में योगदान के लिए 2010 में पद्मश्री भी मिला
रेखा को बॉलीवुड की 'दीवा' और 'एवरग्रीन ब्यूटी' कहा जाता है