13 साल में ही बनी परिवार की मुखिया, 'स्वर कोकिला' की अनसुनी कहानी
लता मंगेशकर जी का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में हुआ
लता जी को 'स्वर कोकिला' के नाम से भी जाना जाता है
उनके बचपन का नाम हेमा था, जिसे बाद में लता कर दिया गया
लता मंगेशकर जी के पिता दीनानाथ मंगेशकर एक प्रसिद्ध गायक थे
पिता को खोने पर 13 साल की लता जी ने ही परिवार को संभाला
उन्होंने 1942 में एक मराठी फिल्म के लिए पहला गाना रिकॉर्ड किया
लता जी के "ऐ मेरे वतन के लोगों" पर नेहरू जी भावुक हो गए थे
उन्होंने 36+ भाषाओं में 30,000 से ज्यादा गाने गाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
MP सरकार संगीत में हर साल 'लता मंगेशकर सम्मान' देती है
उनका निधन 6 फरवरी 2022 को 92 वर्ष की आयु में हुआ