Recall Test: आज से ही रटना करें बंद, इस टेक्नीक से पढ़ा हुआ लंबा समय तक रहेगा याद
10 मिनट रिकॉल दिमाग को डेटा स्टोर करने की ट्रेनिंग देता है
यह हमारी पढ़ाई की क्वालिटी चेक करने का तरीका है
पढ़ाई खत्म होते ही अगले 10 मिनट रिकॉल जरूर करें
10 मिनट में सिर्फ मेन हेडिंग्स और कीवर्ड्स पर ध्यान दें
पढ़ा हुआ 10 मिनिट में तेजी से लिखने की प्रेक्टिस करें
10 मिनट बाद ही नोट्स खोलकर अपनी गलतियां चेक करें
10 मिनट का रिकॉल पूरा करने के बाद ही नया टॉपिक शुरू करें
10 मिनट रिकॉल को रोज अपने टाइम टेबल का हिस्सा बनाएं
10 मिनट रिकॉल करने से याद करने की पावर बढ़ जाती है
यह एग्जाम के लिए के लिए सबसे अच्छी टेक्नीक है