ए भाई जरा देखकर चलो
इंदौर में ट्रैफिक सुधार मुहिम के तहत अब आदतन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इंदौर में ट्रैफिक सुधार मुहिम के तहत अब आदतन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
पहले चरण में आदतन रेड लाइट का उल्लंघन करने वाले 283 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। इन्होंने छह माह में पांच बार या उससे अधिक रेड लाइट क्रास की है।
कुछ वाहन चालक ऐसे है, जिन्होंने 16 से 25 बार नियमों का उल्लंघन किया है। इसमें 1 वाहन चालक ने 25, 15 से 20 बार 7 वाहन चालक ने, 13 बार 2 वाहन चालक ने, 12 बार 10 वाहन चालक ने, 11 बार 10 वाहन चालक ने, 10 बार 12 वाहन चालक ने, 9 बार 23 वाहन चालक ने, 8 बार 37 वाहन चालक ने, 7 बार 49 वाहन चालक ने, 6 बार 102 वाहन चालक ने, 5 बार 10 वाहन चालक ने, 4 बार 4 वाहन चालको ने रेड लाइट का उल्लंघन किया है।
यातायात प्रबंधन एवं सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से आईटीएमएस सिस्टम स्थापित किया गया है। इस सिस्टम के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध ई-चालान बना रहे हैं।
24 फरवरी 2024 को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यातायात नियमों के पालन करवाने और आदतन यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का फैसला हुआ था।
{{ primary_category.name }}