मेट गाला में अपने कॉस्टयूम को लेकर आलिया भट्ट खूब चर्चा में रहीं।
आलिया सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई बेशकीमती साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रहीं थीं।
सास नीतू कपूर और ननद रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी उनकी तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटाया।
इंटरनेट पर आलिया की तस्वीरों के साथ उनका भारतीय टोटका तेजी से वायरल हो रहा है।
बुरी नजर से बचने के लिए मेट गाला में कान के पीछे काला टीका लगाकर पहुंचीं आलिया भट्ट।
लोगों ने की सराहना, कहा विदेशी मंच पर भी एक्ट्रेस अपना देसी अंदाज और टोटका नहीं भूलीं।
द सूत्र की अन्य खबर भी देखें