रेडियो के जादूगर का निधन

अमीन सयानी 20 फरवरी शाम को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही एचएन रिलायंस हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही अमीन सयानी ने दम तोड़ दिया।

सयानी ने 1951 में ऑल इंडिया रेडियो (AIR) में अपना करियर शुरू किया। उनहोंने कई लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रमों का प्रसारण किया, जिनमें बिनाका गीतमाला, मौसम की बातें, संगीत के सितारे समेत कई अन्य शामिल हैं।

अमीन को हाई ब्लड प्रेशन और उम्र संबंधी अन्य बीमारियां थीं। पिछले 10 सालों से उन्हें पीठ दर्द‌ की भी शिकायत थी। यही वजह है कि उन्हें चलने‌ के लिए वॉकर‌ का इस्तेमाल करना पड़ता था।