वर्ल्ड कप जीत के बाद फैंस बोले अनुष्का की झूलन बायोपिक अब रिलीज करो
महिला टीम की जीत से 'चकदा एक्सप्रेस' की मांग तेज हो रही है
अनुष्का शर्मा की फिल्म को तुरंत रिलीज करने की मांग हो रही है
यह फिल्म क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है
झूलन ने 20 साल क्रिकेट खेला और महिला क्रिकेट को नई पहचान दी
महिला टीम की जीत ने इस फिल्म देखने का माहौल बना दिया है
झूलन, महिला क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंदबाज हैं
झूलन गोस्वामी के करियर की सबसे तेज गेंद 128 km/h है
यह कहानी झूलन के ग्लोबल स्टार बनने तक का सफर दिखाएगी
मेकर्स जल्द ही फिल्म रिलीज करने की सोच रहे होंगे
झूलन का संघर्ष और संकल्प फिल्म का मेन आकर्षण है
झूलन के गांव चकदाहा के नाम पर ही इस फिल्म का नाम रखा गया