ऐसे मिली लापता अर्चना तिवारी, नेपाल भागने का था प्लान
अर्चना तिवारी 7 अगस्त को नर्मदा एक्सप्रेस से लापता हो गई थी
13 अगस्त को भोपाल जीआरपी ने अर्चना को नेपाल बॉर्डर से बरामद किया
अर्चना ने बताया कि परिवार के दबाव से बचने के लिए वह घर से भागी
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और फोन रिकॉर्ड्स से अर्चना की लोकेशन ट्रैक की
अर्चना ने ट्रेन में कपड़े बदलकर साड़ी पहनी और इटारसी से मदद ली
अर्चना ने मां को फोन कर अपनी सुरक्षा की जानकारी दी थी
पुलिस ने अर्चना के साथ गए युवक को हिरासत में ले लिया है