मुन्नी से ईशान तक इन चाइल्ड स्टार्स का Transformation देख उड़ जाएंगे होश

बजरंगी भाईजान की मुन्नी का रोल आज भी यादगार है

असल में यह बच्ची ब्यूटी क्वीन हर्षाली मल्होत्रा हैं

तारे जमीन पर के ईशान की शानदार एक्टिंग ने सबको रुला दिया था

तारे जमीन पर के दर्शील सफारी अब एक हैंडसम एक्टर बन चुके है

दंगल की छोटी पहलवान ने अपनी एक्टिंग से सबको चौंका दिया था

पिल्म दंगल में गीता का दमदार रोल जायरा वसीम ने किया था

तुस्सी ग्रेट हो वाली छोटी अंजलि का किरदार आज भी यादगार है

असल में यह बच्ची सना सईद हैं जो अब एक्ट्रेस बन चुकी हैं

तारा सिंह के बेटे जीते की मासूमियत ने सबको बहुत हंसाया था

इस बच्चे का नाम उत्कर्ष शर्मा है जो अब एक फेमस एक्टर हैं