कांग्रेस कर सकती है उम्मीदवार घोषित

'लोग कहते हैं कि दिग्विजय सिंह ने EVM को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वे कोर्ट-कचहरी की मेहनत कर रहे हैं कि अगर EVM से वोट BJP को जाना है तो हम कुछ काम क्यों करें। हम अभी EVM के चक्कर में न पड़ें। ये मामला दिग्विजय सिंह देख रहे हैं। EVM की बात दिग्विजय सिंह को करने दें।

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने PCC चीफ जीतू पटवारी से कहा, 'हमें ऐसा प्रयास करना चाहिए कि तीन दिन में वोटर लिस्ट बूथ पर पहुंच जाए। कई बार हम देखते हैं कि वोटर लिस्ट प्रदेश कार्यालय में तो कभी जिलाध्यक्ष के यहां पड़ी रहती है।

'हम दूसरी पार्टियों की तुलना करते हैं तो RSS की टीम घरों में जाकर दुष्प्रचार करती है। वे धर्म, जाति के नाम पर घरों के भीतर जाकर राजनीति कर रहे हैं। घर-घर जाने के लिए वोटर लिस्ट सबसे बड़ा बहाना है।

एक हफ्ते में 50 प्रतिशत टिकट की सूची जारी करने की कोशिश कर रहे हैं - कमलनाथ