SBI से लेकर ICICI बैंक तक
1 जून से एसबीआई से लेकर ICICI बैंक अपने क्रेडिट कार्ड को लेकर नियमों में बदलाव कर रहे हैं। अगर आपके पास भी इनके क्रेडिट कार्ड हैं , तो ये जानकारी आपके लिए भी खास है।
1 जून से एसबीआई से लेकर ICICI बैंक अपने क्रेडिट कार्ड को लेकर नियमों में बदलाव कर रहे हैं। अगर आपके पास भी इनके क्रेडिट कार्ड हैं , तो ये जानकारी आपके लिए भी खास है।
कुछ बैंक क्रेडिट कार्ड से रिकॉर्ड पॉइंटर्स और कुछ चार्जेज को लेकर बदलाव करने वाले हैं। इसका सीधा असर क्रेडिट कार्ड यूजर्स पर होगा।
सबसे पहले बात करें SBI क्रेडिट कार्ड की तो ये अब स्पेशल क्रेडिट के लिए सरकारी संबंधित ट्रांजेक्शन पर रिकॉर्ड पॉइंट नहीं देगा। इसमें AURUM, SBI कार्ड ELITE , SBI कार्ड ELITE एडवांटेज जैसे कई कार्ड शामिल हैं।
इसी के साथ AMAZON PAY , ICICI क्रेडिट कार्ड यूजर्स 18 जून से अपने रिवॉर्ड सुविधा में बदलाव का अनुभव करेंगे। अब उन्हें रेंट पेमेंट करने पर रिवॉर्ड नहीं मिलेगा।
स्विगी HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के तहत 21 जून से स्विगी मनी के तौर पर कैशबैक के जगह इसे अगले महीने के कार्ड बैलेंस सेटेलमेंट के तौर पर किया जाएगा।
3 जून को बैंक ऑफ बड़ौदा अपने वन को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए शुल्क लागू करेगा।
{{ primary_category.name }}