‘दंगल गर्ल’ Fatima Sana Shaikh का टीवी से बड़े पर्दे तक का दिलचस्प सफर

फातिमा सना शेख आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं

फातिमा ने 1997 में फिल्म 'चाची 420' में बाल कलाकार के रूप में एक्टिंग शुरू की

उन्होंने 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' टीवी धारावाहिक में भी एक्टिंग की है

फातिमा ने फिल्म One 2 Ka 4 में जैकी श्रॉफ की बेटी की भूमिका निभाई

उन्हें दंगल फिल्म में गीता फोगाट का रोल मिला, जो उनकी प्रसिद्धि का कारण बना

उन्होंने हिंदी, तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है

फातिमा अपनी मां को अपनी रियल लाइफ रोल मॉडल मानती हैं

आखिरी बार फातिमा को सैम बहादुर में विक्की कौशल के साथ देखा गया था

अब वो अनुराग बसु की 'मेट्रो..इन डिनो' में नजर आएंगी

इंस्टाग्राम पर फातिमा के लाखों फैन फॉलोवर्स हैं