कौन है धुरंधर मूवी की ये खूबसूरत एक्ट्रेस, भोपाल से है कनेक्शन

एक्शन-थ्रिलर फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है

फिल्म में रणवीर सिंह के साथ लीड एक्ट्रेस सारा अर्जुन हैं

फिल्म के बाद से ही सारा अर्जुन की खूब चर्चा हो रही है

सारा अर्जुन का भोपाल से भी एक खास कनेक्शन है

सारा अर्जुन के पिता राज अर्जुन भोपाल के मूल निवासी हैं

सारा को फिल्म धुरंधर में बहुत मुश्किल से रोल मिला

इस रोल के लिए लगभग 1300 ऑडिशन लिए गए थे

1300 ऑडिशन में से केवल सारा अर्जुन को फाइनल किया गया

सारा अर्जुन का जन्म 18 जून 2005 को मुंबई में हुआ था

क्लिनिक प्लस एड की ये लड़की अब स्टार बन चुकी है