अगर आप भी अपने फोन में दो सिम चलाते हैं तो सावधान हो जाइये
ट्राई इसके लिए एकमुश्त या फिर सालाना तौर पर आपसे चार्ज ले सकता है
या फिर आप जिस टेलीकॉम कंपनी की सिम यूज करते हैं वही कंपनी आपसे इसका चार्ज वसूल कर सकती है
जैसे ही ये खबर सामने आई है यूजर्स सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शन भी देने लगे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूजर्स ज्यादा होने के कारण मोबाइल नंबर में कमी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है
कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं जो एक से ज्यादा मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं
अगर आप एक फोन में 2 सिम यूज करते हैं तो ट्राई आप पर जुर्माना लगाएगा
वो दो-दो सिम कार्ड का उपयोग करते हैं, लेकिन वे सिम कार्ड एक्टिव नहीं होते हैं
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next