इलेक्शन कमीशन ने NCP शरदचंद्र पवार को नया चुनाव चिन्ह दे दिया है।
इलेक्शन कमीशन ने NCP शरदचंद्र पवार को नया चुनाव चिन्ह दे दिया है।
तुरहा बजाता आदमी NCP शरदचंद्र पवार का नया चुनाव चिन्ह होगा। इसी पर पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ेगी।
शरद पवार गुट ने चुनाव आयोग को चिन्ह के लिए बरगद का पेड़, उगता हुआ सूरज और कप-प्लेट प्रस्तावित किए थे।
चुनाव आयोग ने प्रस्तावित सिंबल से अलग सिंबल NCP शरदचंद्र पवार को गुट दिया है।
6 फरवरी को चुनाव आयोग ने अजित गुट को असली NCP बताते हुए शरद पवार गुट को NCP शरदचंद्र पवार नाम दिया था।
इलेक्शन कमीशन के इस फैसले पर शरद पवार ने कहा था कि आयोग ने न केवल सिंबल छीना है, बल्कि हमारी पार्टी भी दूसरे को दे दी है।
शरद पवार ने ये भी कहा कि इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि जिसने पार्टी की स्थापना की, उसके हाथ से पार्टी लेकर किसी और को सौंपी गई हो।
{{ primary_category.name }}