जानिए डांस क्वीन हेलन के पर्दे के पीछे की कहानी

बॉलीवुड की सबसे फेमस डांसर हेलन का जन्म 21 नवंबर को हुआ था

हेलन को डांस की दुनिया की क्वीन कहा जाता है

हेलन ने लगभग 500 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है

हेलन का सबसे फेमस गाना मेरा नाम चिन चिन चू है

हेलन को दो बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी मिले हैं

भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री से भी सम्मानित किया है

हेलन ने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर से की थी

1960 और 70 में उन्होंने कई फिल्मों में नेगेटिव रोल भी किए

1981 में उन्होंने राइटर सलीम खान से शादी की

हेलन और सलीम ने 1981 में अर्पिता खान को गोद लिया