किसानों और सरकार के बीच 5 घंटे चली मीटिंग

मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि सभी जत्थेबंदियों से 19 और 20 फरवरी को विचार-विमर्श करेंगे। इसके बाद 20 की शाम को अपना फैसला बता देंगे। 21 की सुबह 11 बजे तक दिल्ली कूच को स्टैंडबाय रखा है। उधर, आंदोलन के छठें दिन शंभू और खनौरी बॉर्डर पर तो शांति रही, लेकिन भाकियू उगराहां का रोष प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा।

रविवार को किसानों और सरकार के बीच चर्चा हुई। जिसमें सरकार ने 4 फसलों पर एमएसपी देने का प्रस्ताव दिया है।