नर्सिंग की है, तो जर्मनी जाओ

करीब 2 लाख लोगों को जर्मनी में भारत से बुलाया गया है। इसमें ज्यादातर हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों के युवा अप्लाई कर रहे है, लेकिन अब पहली बार मप्र के युवाओं के लिए भी जर्मनी में नौकरी का सुनहरा मौका निकला है।

जर्मनी के लिए नर्सों की भर्ती

जर्मनी में नर्सों के लिए कई रिक्त पद हैं। जर्मनी में नर्सिंग के लिए कल 14 मार्च को जिला रोजगार कार्यालय भोपाल के माध्यम से रोजगार मेले का आयोजन सुबह 10:30 बजे से होगा।

MP की नर्सों को बुला रहा जर्मनी

इसमें जिन महिला/पुरुषों ने बीएससी नर्सिंग या फिर जनरल नर्सिंग की है, उनके पास जर्मनी में जॉब करने का सुनहरा मौका है। इसके साथ ही कई अन्य कंपनियां भी सम्मलित हो रही है।

पात्रता

बी.एससी (नर्सिंग) / जीएनएम भारतीय पंजीकृत नर्से उम्र: 40 साल से कम जैंडर: पुरुष, महिला विभाग: सभी जर्मन भाषा प्रमाणन: ए1, ए2, बी 1 या बी2 एक फायदा होगा

फायदे

हवाई टिकट और वीजा नियोक्ता द्वारा प्रदान किया जाएगा प्रैक्टिस लाइसेंस प्राप्त करने के बाद परेशानी मुक्त पारिवारिक स्थानांतरण