फिनलैंड ने जीता सबसे खुशहाल देश का खिताब

संयुक्त राष्ट्र की बुधवार को 'वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट' के अनुसार, खुशहाल देशों की रैंकिंग में नॉर्डिक देशों का दबदबा कायम है। फिनलैंड के बाद इस सूची में डेनमार्क, आइसलैंड और स्वीडन का नाम है।

खुशहाली सूचकांक में भारत पिछले साल की तरह ही 126वें स्थान पर है। जबकि भारत के पड़ोसी देश चीन 60वें, नेपाल 93वें, पाकिस्तान 108वें, म्यांमार 118वें, श्रीलंका 128वें और बांग्लादेश 129वें स्थान पर है। पाकिस्तान खुशहाल देशों की रैकिंग में भारत से आगे है।

फिनलैंड, डेनमार्क, आइसलैंड, स्वीडन, इजराइल, नीदरलैंड, नॉर्वे, लक्समबर्ग, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रेलिया

शीर्ष 10 देश (एशिया): सिंगापुर, ताइवान, जापान, दक्षिण, कोरिया, फिलिपींस, वियतनाम, थाईलैंड, मलेशिया, चीन, मंगोलिया