{{ primary_category.name }}
अन्य खबरों के लिए पढ़िए द सूत्र
होली का त्यौहार अब नजदीक आ रहा है, ऐसे में त्योहार को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। होली में चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की वजह से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
दुर्ग-छपरा: दुर्ग-छपरा के बीच होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन एक फेरे के लिए चलेगी। यह गाड़ी दुर्ग से छपरा के लिए 22 मार्च शुक्रवार को 8.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 6.30 बजे छपरा पहुंचेगी। छपरा से दुर्ग के लिए होली स्पेशल छपरा से 26 मार्च की शाम 7 बजे रवाना होगी और अगले दिन 3 बजे रायपुर पहुंचेगी।
दुर्ग-पटना के बीच भी एक होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन एक फेरे के लिए चलाई जाएगी। यह गाड़ी दुर्ग से 22 मार्च शुक्रवार को 08793 नम्बर के साथ रवाना होगी और पटना से 23 मार्च को 08794 नम्बर के साथ चलेगी।
होली पर सिकंदराबाद-दरभंगा के बीच एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन सिंकदरा बाद से 21 मार्च की शाम 7 बजे छूटेगी और सुबह 10 बजे दरभंगा पहुंचेगी और दरभंगा से 23 मार्च को 11.30 बजे रवाना होगी और सुबह 4.50 बजे पहुंचेगी।
संबलपुर-पुणे के बीच होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन तीन फेरे के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन सम्बलपुर से पुणे के लिए 17, 24 और 31 मार्च को छूटेगी और पुणे से 19 एवं 26 मार्च तथा 2 अप्रैल को छुटेगी।
{{ primary_category.name }}