ICMR salt warning

सेंधे और काले नमक पर ICMR की चेतावनी, इससे भी उतना ही खतरा

ICMR black and rock salt warning

नमक के ज्यादा सेवन से हाई ब्लड प्रेशर और दिल की बिमारी होती है।

ICMR black and rock salt

ICMR ने ज्यादा नमक से गैस्ट्रिक कैंसर और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों का भी खतरा बताया है।

ICMR black and rock salt warning

आमतौर पर सेंधे और काले नमक को रेगुलर सॉल्ट की तुलना में बेहतर माना जाता है।

अच्छे स्वास्थ्य के लिए रेगुलर साल्ट के बजाय इसके ज्यादा सेवन की सलाह दी जाती है।

अब ICMR ने इस दावे पर स्पष्टीकरण दिया है।

ICMR के अनुसार सेंधे और काले नमक में भी रेगुलर सॉल्ट जितना ही सोडियम होता है।

ऐसे में ICMR ने किसी भी नमक के सीमित इस्तेमाल की चेतावनी दी है।