पानी की बोतल

समर सीजन में घूमते समय हमेशा अपने साथ एक पानी की बोतल जरूर रखें। ट्रिप के दौरान बीच-बीच में बार-बार पानी पीते रहें। वरना आपको डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। जिससे आपको उल्टी और चक्कर आ सकते हैं।

बेसिक दवाइयां

ट्रिप के दौरान कुछ बुखार, उल्टी और सिरदर्द की दवा हमेशा अपने बैग में रखें। ये बेसिक दवाइयां आपको इमरजेंसी के दौरान काफी काम आएंगी।

लूज कपड़े जरुर रखें

समर ट्रिप पर जाते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि आप जो भी कपड़े पैक कर रहे हैं वह बेहद लूज और कम्फर्टेबल होने चाहिए। दरअसल, गर्मियों में टाइट कपड़े पहनने से आपको पसीने के कारण समस्या हो सकती है। इसलिए लूज कपड़े ही पहनें।

सनग्लासेस और हैट

गर्मियों में समर ट्रिप के लिए पैकिंग करते समय सनग्लासेस और हैट रखना बिल्कुल न भूलें। ये छोटी चीजें बेहद काम की हैं। ये आपको धूप से बचाने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक देने का भी काम करेंगी।

जरुर रखें सनस्क्रीन

समर ट्रिप के दौरान अपनी स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए चेहरे और हाथ-पैरों पर सनस्क्रीन जरूर अप्लाई करें। इससे आपके चेहरे और हाथ-पैरों की स्किन टैन नहीं होगी।