{{ primary_category.name }}
अन्य खबरों के लिए द सूत्र पर जाएं
OTT प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एंटरटेनमेंट के नाम पर अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो दिखा रहे थे। कई बार चेतावनी दी जाने के बाद भी इनके कंटेंट में किसी तरह का सुधार नहीं आ पाया। इस वजह से अब इन्हें बैन कर दिया गया है।भारत सरकार के इंफोर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री ने गूगल प्ले और एप्पल ऐप स्टोर को भी इन ऐप्स को अपने-अपने प्लेटफॉर्म्स से हटाने का आदेश दिया है।
बता दें, अश्लील कंटेंट दिखाने वाले 18 OTT प्लेटफॉर्म बैन करने का फैसला 12 मार्च को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की बैठक में ले लिया गया था। लेकिन इन ऐप्स की लिस्ट 14 मार्च को जारी की गई है।
ड्रीम्स फिल्म्स (Dreams Films), वूवी (Voovi), येस्मा (Yessma), अनकट अड्डा (Uncut Adda), ट्राई फ्लिक्स (Tri Flicks), एक्स प्राइम (X Prime), नियॉन एक्स वीआईपी (Neon X VIP), बेशरम्स (Besharams), हंटर्स (Hunters), रैबिट (Rabbit), एक्स्ट्रामूड (Xtramood), न्यूफ्लिक्स (Nuefliks), मूडएक्स (MoodX), मोजफ्लिक्स (Mojflix), हॉट शॉर्ट्स वीआईपी (Hot Shots VIP), फुगी (Fugi), चिकूफ्लिक्स (Chikooflix), प्राइम प्ले (Prime Play)।
अन्य खबरों के लिए द सूत्र पर जाएं
{{ primary_category.name }}