डेटा लिमिट खत्म होने पर हम डेटा प्लान का सहारा लेते हैं ।
19 रुपए वाले Airtel data plan के साथ लोगों को 1 GB हाई-स्पीड डेटा का फायदा मिलता है ।
Airtel डेटा प्लान के साथ प्रीपेड यूजर्स को कंपनी की तरफ से 1 दिन की वैलिडिटी मिलती है ।
15 रुपए वाले Jio data plan के साथ लोगों को 1 GB हाई-स्पीड डेटा का फायदा मिलता है ।
15 रुपए वाले ये डेटा प्लान आपके मौजूदा प्लान की वैलिडीटी जितना चलेगा ।
वोडाफोन आइडिया ( Vi )का सबसे सस्ता डेटा प्लान 17 रुपए का है ।
17 रुपए वाले ये डेटा प्लान रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा देता है ।
द सूत्र की अन्य खबर भी देखें