कोटा में बच्चों के सुसाइड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

पुलिस ने कोचिंग स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए कमाल का आइडिया निकाला है।

इस आइडिया से अगर स्टूडेंट तनाव में होगा तो पुलिस को पता चल जाएगा।

दरअसल, पुलिस ने 40-40 स्टूडेंट्स का ग्रुप बनाने का प्लान बनाया है।

हर ग्रुप की एक हेड गर्ल या हेड बॉय होगा।

अगर हेड गर्ल या हेड बॉय को लगता है कि उसके ग्रुप का कोई स्टूडेंट तनाव या डिप्रेशन में है तो वो फौरन पुलिस को खबर कर सकता है।

ऐसे बच्चों को समझाइश दी जाएगी ताकि वे कोई भी आत्मघाती कदम ना उठाएं।

कोचिंग संस्थान और हॉस्टलों के बाहर शिकायत बॉक्स लगाए जाएंगे। वहीं कोचिंग एरिया में नशीले पदार्थों के बेचने पर पाबंदी लगाई जाएगी।