Japan में दिखाई दिए डरावने प्रकाश स्तंभ, लोग बोले एलियनों ने कर दिया हमला
जापान में एक ऐसी घटना हुई जिसे देखकर ये अफवाहें उड़ने लगी कि एलियन पृथ्वी पर हमला करने जा रहे हैं
इंटरनेट पर तो तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे कि भगवान अब जल्द ही आने वाला है।
दरअसल जापान के टोटोरी में रात के समय आकाश में 9 प्रकाश स्तंभों यानी खंभे के समान दिखाई देने वाली 9 रोशनियों को देखा गया। जिसके बाद ही सोशल मीडिया पर तरह तरह की अफवाहें उड़ने लगी।
इसे जापानी भाषा में इसारिबी कोचु कहा जाता है..जिसका मतलब होता है मछली को आकर्षित करने वाले प्रकाश स्तंभ।
ये रोशनी किसी ग्रह से नहीं आई बल्कि जापान के स्थानीय मछुआरों के द्वारा मछली पकड़ने के लिए अपनाई गई एक तकनीक है।
ये तकनीक तब अपनाई जाती है जब रात का तापमान काफी कम हो और जिन जहाजों के जरिए मछली पकड़ने का काम किया जाता है उनके ऊपर बर्फ के क्रिस्टल बनने लगते हैं
जब बारिश न हो रही हो तब यही क्रिस्टल मिरर का काम करते हैं और मछुआरों की नाव से जो लाइट निकलती है वो आकाश में खंभों के समान दिखाई देती है
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }} और {{ contributors.1.name }}