आपकी ID पर कितनी फर्जी सिम एक्टिवेट है

कई बार देखा जाता है कि किसी की ID पर कोई और व्यक्ति सिम चला रहा है और ID वाले व्यक्ति को इस बारे में पता भी नहीं है।

अब आपको केवल 2 मिनट में पता चल जाएगा की आपकी ID पर कितनी फर्जी सिम एक्टिवेट है और इसका कोई चार्ज भी नहीं लगेगा।

इसके लिए सबसे पहले आपको दी गई WEB SITE tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाना होगा।

फिर आपको अपने नंबर से लॉगइन करना होगा आप जैसे ही लॉगइन करते हैं तो आपको वो सभी नंबर्स की डिटेल मिल जाएगी जो आपकी ID से चल रहे हैं।

और अगर कोई ऐसा नंबर है जिसे आप नहीं जानते,आप उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं।

इसके लिए आपको Not My Number के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर Report के बॉक्स पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपको एक टिकट ID रिफरेंस नंबर भी दिया जाता है। और वो नंबर बंद कर दिया जाएगा