बाथरूम की तरफ मनी प्लांट न रखें वरना पैसा सच में 'पानी की तरह बह' जाएगा
किचन के पास मनी प्लांट न रखें यह घर में झगड़े और तनाव को बढ़ाता है
बेड के पास मनी प्लांट न रखें रात में यह पौधा आपकी किस्मत पर उल्टा असर डालता है
घर के मेन गेट के ठीक बाहर मनी प्लांट न रखें यह शुभ नहीं माना जाता है
मनी प्लांट की बेल को सीधा जमीन छूने न दें ऐसा करने से गरीबी घर आती है
मनी प्लांट को पश्चिम दिशा में न रखें कहते हैं इस दिशा में बरकत' रुक सी जाती है
पूजा घर या मंदिर के पास मनी प्लांट न रखें देवी-देवताओं के करीब रखना सही नहीं होता
मनी प्लांट को दक्षिण-पश्चिम कोने में न रखें यह आपके रिश्तों और करियर' में अस्थिरता लाता है
मनी प्लांट को घर के बाहर बालकनी में न रखें इसे हमेशा घर के अंदर ही रखना चाहिए
अपना लगा हुआ मनी प्लांट 'किसी और को गिफ्ट में न दें' इससे घर का पैसा दूसरे के पास चला जाता है