मुगलों के महल अपने आर्किटेक्चर के लिए जाने जाते हैं, पुराने जमाने में इसे ठंडा रखने का राज भी इसके आर्किटेक्चर में छिपा था

मुगलकाल में आंगन और बरामदे बड़े बनाए जाते थे ताकि गर्मी में अंदर के कमरों में सीधी धूप ना जा पाए

पत्थर की जाली भी मुगल आर्किटेक्चर की एक विशेषता रही है, पत्थर की जालीदार स्क्रीन बनाकर कमरों के गर्म हवा को नियंत्रित किया जाता था

मुगलों के महल की दीवारों को मोटा बनाया जाता था। मोटी दिवारें गर्मी को एब्जार्ब कर लेती थी और अंदर के कमरे ठंडे रहते थे

महल के छत सफेद अंग्रेजी कवेलू से बने होते थे ,जो छत को ज्यादा गर्म नहीं होने देते थे